नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मिले उत्तराखंड डीजीपी, कानून व्यवस्था समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मिले उत्तराखंड डीजीपी, कानून व्यवस्था समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा


देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य की कानून व्यवस्था, सुरक्षा परिदृश्य, महिला सुरक्षा और पुलिस सुधारों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड डीजीपी ने भारतीय न्याय संहिता के क्रियान्वयन संबंधी चुनौतियों पर चर्चा की। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों व इसके लिए जरूरी सहयोग पर चर्चा की। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए विशेष अभियान और योजनाओं की रूपरेखा पर भी बात हुई। राज्य पुलिस में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों और केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर गहन मंथन हुआ। बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों और इस दिशा में आवश्यक संसाधनों की जरूरत पर चर्चा की गई। उत्तराखंड पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था विशेषकर महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीजीपी ने केंद्रीय गृह सचिव को देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story