कम मत प्रतिशत पर उत्तराखंड कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर साधा निशाना

कम मत प्रतिशत पर उत्तराखंड कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर साधा निशाना
WhatsApp Channel Join Now
कम मत प्रतिशत पर उत्तराखंड कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर साधा निशाना


देहरादून, 24 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को संपन्न हुए चुनाव में कम मत प्रतिशत को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शासन-प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता और प्रशासन से लोगों में निराशा थी।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भर्ती घोटाला, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, अंकिता भंडारी हत्याकांड, केदारनाथ में सोने की चोरी पर जांच ना होना जैसे तमाम मुद्दों के चलते लोगों का सिस्टम से भरोसा उठना, कम मत प्रतिशत की अहम वजह है। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला समय पर आ जाता और मशीन व वीवी पैड की गिनती अनिवार्य होती तो शायद मत प्रतिशत बढ़ सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story