उत्तराखंड कांग्रेस ने याद दिलाए भाजपा के वादे, माहरा बोले- अब समय आ गया है वादा निभाने का

उत्तराखंड कांग्रेस ने याद दिलाए भाजपा के वादे, माहरा बोले- अब समय आ गया है वादा निभाने का
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड कांग्रेस ने याद दिलाए भाजपा के वादे, माहरा बोले- अब समय आ गया है वादा निभाने का


देहरादून, 09 जून (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण करने एवं अल्मोड़ा के सासंद अजय टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का स्वागत किया है। साथ ही याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से वादा किया था कि अनिल बलूनी को सांसद बनाएं, उनको केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। इसके लिए जनता को इशारा ही काफी है। इसी दौरान अमित शाह ने भी अनिल बलूनी को लेकर कहा कि आप इन्हें सांसद बनाएं गढ़वाल की चिंता में स्वयं करूंगा। अब समय आ गया है कि अमित शाह को अपना गढ़वाल की जनता से किया गया वादा निभाना चाहिए।

माहरा ने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान के बड़े-बड़े दावे करती है। यह सच है कि उत्तराखंड की मातृ शक्ति ने भाजपा सासंदों को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तो भाजपा को मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए उत्तराखंड से एकमात्र महिला सांसद को भी केंद्रीय मत्रिमंडल में सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते अजय भट्ट को रक्षा मंत्रालय से हटाए जाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

करन माहरा ने कहा कि विगत 10 वर्षों से केंद्रीय मत्रिमंडल में राज्य का प्रतिनिधित्व जरूर रहा परन्तु उत्तराखंड के विकास में इनका योगदान नगण्य रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा उत्तराखंड की उपेक्षा की है और उत्तराखंड के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है। उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए उत्तराखंड राज्य से दो मंत्री बनाए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story