भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, मनवीर बोले- उत्तराखंड कांग्रेस बिना पायलट का जहाज

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, मनवीर बोले- उत्तराखंड कांग्रेस बिना पायलट का जहाज
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, मनवीर बोले- उत्तराखंड कांग्रेस बिना पायलट का जहाज


- भाजपा के पास निष्ठावान कार्यकर्ता, कांग्रेस में चुनाव मैदान के भगोड़े

देहरादून, 18 जून (हि.स.)। उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्य करने वाला हर कार्यकर्ता एक समान है। इसके विपरीत कांग्रेस वीआईपी कल्चर की पार्टी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस बिना पायलट का जहाज साबित हुआ है और उसे फिर दोनों स्थानों पर करारी हार के लिए तैयार रहना होगा।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ता समर्पित और निष्ठावान हैं। जबकि कांग्रेस की स्थिति हाल के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट हो गई कि चुनाव लड़ने से पहले ही बड़े नेता मैदान छोड़ गए। कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा मैदान छोड़ने को लेकर कांग्रेस खुद ही विचलित है।

चौहान ने कहा कि बदरीनाथ सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार भगोड़े नहीं, पार्टी के सम्मानित सदस्य हैं और कांग्रेस के परिवारवाद से आहत होकर उन्होंने विकास की खातिर भाजपा की सदस्यता ली। वहीं हरिद्वार में भी भाजपा का उम्मीदवार किसी दल का नहीं, बल्कि पार्टी का सदस्य है। उन्होंने कहा कि लोस चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी कांग्रेस को अहंकार है और वह भी जल्दी ही दूर हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story