उत्तराखंड में चीन के सीजनल इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में चीन के सीजनल इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी


देहरादून, 08 जनवरी (हि. स.)। चीन के सीजनल इन्फ्लुएंजा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर के अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने एडवाइजरी जारी कर सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने की अपील की है। इसके तहत सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और अन्य जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करने को कहा गया है।

एडवाइजरी में यह भी बताया गया कि अभी तक राज्य में इस वायरस का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियातन सावधानियां बरतने की हिदायत दी गई है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने भी पुष्टि की है कि राज्य में इस वायरस का कोई मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियातन सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और बेड की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह सामान्य उपचार से ठीक हो सकता है, बस जरूरी सावधानियां बरतना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story