धामी सरकार आज दोपहर पेश करेगी बजट













भराड़ीसैंण, 15 मार्च (हि. स.)। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज (बुधवार) धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। इसके करीब 79 हजार करोड़ रुपये के होने का अनुमान है। आज भी सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं।
वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो रहे सत्र में अपराह्न दो बजे सदन में बजट पेश करेंगे। इस बजट के इस बार विशेष मायने हैं। बजट से राज्यवासियों को बड़ी उम्मीद है। खासकर युवा वर्ग बजट को लेकर विशेष उत्साहित हैं। बजट को लेकर सरकार आम से लेकर खास वर्ग के साथ संवाद कर चुकी है। वित्त मंत्री का कहना है कि ये बजट सशक्त उत्तराखंड की दिशा तय करेगा।
बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस के आक्रामक रवैये को देखते आज भी सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। मंगलवार को कांग्रेस के 15 सदस्यों को एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही में भाग से निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी आदि मुद्दों पर सरकार को घेर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।