उत्तराखंड को केन्द्र से 150 मेगावाट विशिष्ट कोटा आवंटित, गर्मी सीजन में सामान्य रहेगी बिजली आपूर्ति
-मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर 30 जून 2024 तक के लिए हुआ विशिष्ट आवंटन
देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के लिए केन्द्र ने विशिष्ट आवंटन के रूप में बिजली का 150 मेगावाट का आंवटन करने का निर्णय लिया है। यह विशिष्ट आवंटन 01 अप्रैल से 30 जून 2024 तक के लिए आवंटित किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने बिजली के इस विशिष्ट आवंटन के लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया है।
इससे पहले केन्द्र सरकार ने 19 सितंबर 2023 को अक्टूबर से मार्च 2024 तक के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिया था। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से गर्मियों के लिए बिजली का अतिरिक्त कोटा दिए जाने का आग्रह किया था, जिसका लाभ राज्य को मिला है। 150 मेगावाट के इस विशिष्ट आवंटन से गर्मियों में बिजली आपूर्ति को सामान्य रखने में मदद मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।