शहरी विकास मंत्री ने गैरसैंण में 7.6 कराेड़ की चार योजनाओं का किया लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
शहरी विकास मंत्री ने गैरसैंण में 7.6 कराेड़ की चार योजनाओं का किया लोकार्पण


गोपेश्वर, 23 अगस्त (हि.स.)। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को सात करोड़ छह लाख 62 हजार रुपये लागत की चार योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। मंत्री ने नगर पंचायत गैरसैंण में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही अन्य पंचायत को गैरसैंण पंचायत से प्रेरित होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

गैरसैंण पंचायत क्षेत्र के रामलीला मैदान पर आयाेजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री डॉ. अग्रवाल ने एक करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से सल्याडा बैंड से जीएमवीएन तक लगाई गई 170 सिंगल आर्म की स्ट्रीट लाइट, दो करोड़ चार लाख रुपये से पंचायत क्षेत्रांतर्गत सात वार्ड में लगाई गई 30 वाट की 255 स्मार्ट सोलर लाइट व 78 लाख 62 हजार रुपये से सात वार्ड में लगाए गए 18 वाट के स्मार्ट सोलर तथा 38 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 10 सीटर स्मार्ट शौचालय (तीन महिला, एक दिव्यांग, एक स्नानागार, पांच पुरुष) का लोकार्पण किया। इस दाैरान विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गंगा सिंह पंवार, निवर्तमान अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जानकी रावत, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश गौड़, अधिशासी अधिकारी हेमंत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story