उत्तराखंड लोक सेवा आयोग विधि विज्ञान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा 26 मई को
हरिद्वार,18 मई (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में होने वाली प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ग ) की परीक्षा 26 मई रविवार को होगी। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सहायक परीक्षा 2023 के तहत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा रविवार, 26 मई को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक होगी। यह परीक्षा लोक सेवा आयोग भवन हरिद्वार और ज्वालापुर इंटर कॉलेज, निकट रेलवे स्टेशन ज्वालापुर में आयोजित की जाएगी। हरिद्वार नगर क्षेत्र में परीक्षा के समय सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने के लिये परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जुलूस या धरना-प्रदर्शन का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। ध्वनि प्रदूषण को भी पूरी तरह से निषेधित किया है। यह प्रतिबंध केवल परीक्षा समय तक लागू रहेगा।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।