18 फरवरी को होगी यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मोबाइल की अनुमति नहीं

18 फरवरी को होगी यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मोबाइल की अनुमति नहीं
WhatsApp Channel Join Now
18 फरवरी को होगी यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मोबाइल की अनुमति नहीं


- दो पालियों में होगी परीक्षा, आधे घंटे पहले केंद्र पर करना होगा प्रवेश

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। जनपद के तीन परीक्षा केंद्रों पर 18 फरवरी को दो पालियों में संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न दो से पांच बजे के मध्य संपन्न होगी। इसमें 1271 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा सकुशल परीक्षा कराने को लेकर सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में परीक्षार्थियों को प्रातः 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना होगा। इसके उपरांत परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित-

परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन एवं किसी प्रकार के गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी दशा में मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को मोबाइल फोन के साथ परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story