(अपडेट) खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत, 14 घायल

(अपडेट) खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत, 14 घायल
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत, 14 घायल


नई टिहरी, 31 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। एक टाटा सुमो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गजा से चंबा की ओर आ रहा टाटा सुमो एक वाहन अनियंत्रित होकर दुवाकोटी के पास खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गए, जबकि एक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में 14 लोग घायल हैं। घायलों को नरेन्द्रनगर व गजा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से पांच गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।

मृतकों में 20 वर्षीय रीतिका पुत्री दीपा सिंह निवासी अमसारी गांव, 42 वर्षीय जगबीर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी थांयूल और 46 वर्षीय धर्मवीर पुत्र कर्म सिंह निवासी कठुड़ शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह के समय गजा से सवारियां भरकर चंबा की ओर एक वाहन जा रहा था। दुवाकोटी धार के निकट वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नरेन्द्रनगर थाने को दी। इसके बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को गजा एवं नरेन्द्रनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में गजा पीएचसी से 3 घायल लोगों को एम्स के लिए रेफर किया गया, जबकि घटनास्थल से दो गंभीर घायलों को सीधा एम्स ले जाया गया था।

घायलों में दो लोग उत्तरकाशी के ग्राम गजोली के रहने वाले हैं। बाकी सभी जनपद टिहरी के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं।

दुर्घटना के घायल

1-वीरेंद्र पुंडीर (52) वर्ष पुत्र शंकर सिंह निवासी फलसारी (चालक)

2-वंश (09) पुत्र अनिल चौहान निवासी खांड तैला

3-सृष्टि (11) पुत्री अनिल चौहान निवासी खांड तैला

4-पूजा देवी (21) पत्नी विकास पांडे निवासी जखमोली मठियाली (पीपल डाली)

5-विकास पांडे (28) पुत्र सत्य प्रसाद जखमोली मटियाली (पीपल डाली)

6-साक्षी (19) पुत्री खुशीराम निवासी-पाली गांव

7-अदिति (02) पुत्र विकास निवासी पाली गांव

8-कलावती देवी (60) पत्नी सुभाष निवासी ग्राम गजोली उत्तरकाशी

9-गौतम (19) पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गजोली उत्तरकाशी

10-प्रकाशी देवी (35) पत्नी अनिल सजवान निवासी-खांड तैला गांव

11-ऋषिका (02) पुत्री बबलू निवासी मंजगांव पट्टी सकलाना

12-विमला देवी (28) पत्नी बबलू निवासी-मंजगांव, पट्टी सकलाना

13-राजेश पंवार (40) पुत्र बैशाख सिंह पंवार निवासी-नवाघर

14-दीपा देवी (65) पत्नी कुंदन लाल निवासी-पलोगी (पोखरी)

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story