(अपडेट) मसूरी कार हादसा : नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे कार सवार, मृतकों-घायलों की हुई पहचान
- चालक समेत दो युवकों की हुई है मौत, चार घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
देहरादून, 13 सितंबर (हि.स.)। देहरादून-मसूरी मार्ग पर कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का उपचार दून अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार कार सवार सभी छह युवक नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से दून अस्पताल भेजा गया है।
ये हैं मृतक व घायल
मृतकों की पहचान अनिल कुमार (32) पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 नोएडा जिला गौतम बुद्धनगर उत्तर प्रदेश (कार चालक) व अजय (31) पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान गुल्लू (29) पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 नोएडा जिला गौतम बुद्धनगर उत्तर प्रदेश, राजू (30) पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश, मोनू (28) पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश व सुभाष (27) पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्धनगर के रूप में हुई है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।