(अपडेट) गंगोत्री हाइवे बस दुर्घटना : 17 घायलों को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर

(अपडेट) गंगोत्री हाइवे बस दुर्घटना : 17 घायलों को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) गंगोत्री हाइवे बस दुर्घटना : 17 घायलों को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर


(अपडेट) गंगोत्री हाइवे बस दुर्घटना : 17 घायलों को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर


उत्तरकाशी, 12 जून (हि.स.)। गंगोत्री हाइवे पर गत मंगलवार देर रात को हुई बस दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल 12 लोगों एवं पांच अन्य घायलों समेत कुल 17 घायलों को एम्स ऋषिकेश में भेजा गया है जबकि सामान्य रूप से घायल नौ यात्री अभी जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह ने जिला अस्पताल में घायल यात्रियों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे और घायलों के उपचार व गंभीर घायलों के एम्स में शिफ्टिंग की कार्रवाई की निगरानी करते रहे।

जानकारी के अनुसार गत रात लगभग 9.00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस (यूके06-पीए1218) गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की तरफ आते वक्त गंगानानी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 15 से 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमों के साथ ही गंगनानी, भटवाड़ी, मनेरी व हर्षिल से मेडीकल टीमों एवं एंबुलेंस को मौके लिए रवाना किया गया। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व विभाग, आपदा प्रबन्धन क्यूआरटी, अग्निशमन दस्ता, होमगार्ड तथा पी.आर.डी. और बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य कर घायलों को बाहर निकाला।

दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री (12 महिला, 15 पुरुष एवं 02 बालिका) सवार थे। दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए घायलों को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात जिला चिकित्सालम उत्तरकाशी में लाया गया, जहां पर सामान्य रूप से घायल नौ यात्रियों का अभी भी उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है जबकि कुल 17 यात्रियों को जिनमें से 12 गम्भीर घायल एवं पांच सामान्य घायल बताए गए हैं, को रात्रि में ही एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है।

जिन घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, उनमें संजय रस्तोगी पुत्र महेश चन्द रस्तोगी, उम्र 57 वर्ष, निवासी- बरेली, संध्या रस्तोगी पत्नी संजय रस्तोग, उम्र 44 वर्ष निवासी बरेली, महेशचन्द्र पुत्र हरीदत्त, उम्र 65 वर्ष निवासी रूद्रपुर, लीलाधर पाण्डे उम्र 56 वर्ष निवासी हल्द्वानी, ऊषा जोशी पत्नी नवीन जोशी उम्र 50 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, दीपा पत्नी हरीश, उम्र 55 वर्ष निवासी रूद्रपुर, महेन्द्र सिंह पुत्र भवानसिंह, उम्र 65 वर्ष, निवासी-हल्द्वानी, रेखा रस्तोगी पत्नी विनोद रस्तोगी, उम्र 50 वर्ष निवासी- बरेली, विनोद रस्तोगी पुत्र अनुमान प्रसाद रस्तोगी उम्र 55 वर्ष निवासी बरेली, भूपेन्द्र सिंह रावत पुत्र ध्यान सिंह, उम्र 42 वर्ष निवासी रूद्रपुर, पदमा भाकुनी पत्नी कैलाश भाकुनी, उम्र 70 वर्ष निवासी रुद्रपुर, गीता तिवारी पत्नी रमेशचन्द्र, उम्र 53 वर्ष निवासी हल्द्वानी, रमेशचन्द्र तिवारी पुत्र नामालूम, उम्र 62 वर्ष निवासी हल्द्वानी, पूर्णचन्द कैडा पुत्र नामालूम, उम्र 65 वर्ष निवासी-रूद्रपुर, विजय कुमार (चालक) पुत्र वीर सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी- बुलंद शहर उत्तरप्रदेश, अनुज (परिचालक) पुत्र मंग्याराम, उम्र 27 वर्ष निवासी- मेरठ (उत्तर प्रदेश), नवीन पुत्र रामदत्त जोशी उम्र 54 वर्ष निवासी बरेली शामिल हैं।

सामान्य घायल जो जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती हैं उनमें प्रज्ञा रावत पुत्री भूपेन्द्र रावत, उम्र 08 वर्ष, निवासी रूद्रपुर, कल्पना रावत पत्नी भूपेन्द्र रावत, उम्र 42 वर्ष, निवासी रूद्रपुर, अंकिता बिष्ट पुत्री स्व. राजेन्द्र सिंह, उम्र 14 वर्ष, निवासी रुद्रपुर, लता बिष्ट पत्नी राजेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी रूद्रपुर, ध्यान सिंह पुत्र हरक सिंह उम्र 69 वर्ष, निवासी-रूद्रपुर, खष्टी कैड़ा पत्नी गोविन्द सिंह कैडा, उम्र 65 वर्ष, निवासी- हल्द्वानी, गोर मिस्त्री पुत्र लक्ष्मीकान्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी रूद्रपुर, बसन्ती देवी उम्र 74 वर्ष, निवासी रूद्रपुर, मोहनचन्द पाण्डे पुत्र हरीदत्त पाण्डे, उम्र 52 वर्ष, निवासी लालकुआ शामिल हैं।

मृतक यात्रियों की संख्या तीन बतायी गयी है जिनमें दीपा वर्सलिया पत्नी महेश वर्सलिया उम्र 55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, नीमा कैडा पत्नी पूरण सिंह कैड़ा उम्र 57 वर्ष निवासी रूद्रपुर उधमसिंह नगर, मीना रैक्वाल पत्नी महेन्द्र सिंह रैक्वाल निवासी हल्द्वानी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story