आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना साकार हो रही : मुख्यमंत्रीसीएम धामी ने टनकपुर में आइएसबीटी का भूमि पूजन किया, टनकपुर एवं बनबसा में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराए जाने समेत कई घोषणाएं कीं

आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना साकार हो रही : मुख्यमंत्रीसीएम धामी ने टनकपुर में आइएसबीटी का भूमि पूजन किया, टनकपुर एवं बनबसा में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराए जाने समेत कई घोषणाएं कीं
WhatsApp Channel Join Now
आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना साकार हो रही : मुख्यमंत्रीसीएम धामी ने टनकपुर में आइएसबीटी का भूमि पूजन किया, टनकपुर एवं बनबसा में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराए जाने समेत कई घोषणाएं कीं


आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना साकार हो रही : मुख्यमंत्रीसीएम धामी ने टनकपुर में आइएसबीटी का भूमि पूजन किया, टनकपुर एवं बनबसा में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराए जाने समेत कई घोषणाएं कीं


टनकपुर(चंपावत), 26 नवंबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आदर्श जनपद चम्पावत की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम में लगातार ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। साथ ही विकास के नए नए अध्याय जोड़ते जा रहे हैं। इसके तहत रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर में 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बस टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। जिसमें बस टर्मिनल, बस डिपो अंतर्गत 100 व्यक्तियों का क्षमतायुक्त वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमता युक्त फूड कोर्ट, 170 वाहन क्षमता युक्त कार पार्किंग, 20 बेडेड पुरुष एवं महिला डॉरमेट्री, 12 बसों हेतु बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों हेतु बस पार्किंग, 7 बसों हेतु इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग युक्त पार्किंग सुविधा, 20 बसों हेतु वर्कशॉप सुविधा, शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट्स, डिस्पेंसरी, एवं क्लॉथ रूम सुविधा, पुरुष एवं महिला सार्वजनिक शौचालय बनाया जाएगा। जनपद आदर्श तभी बनेगा जब जनपद प्रत्येक सुविधाओं से लैस रहेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें आधुनिक सुसज्जित बस अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता देनी होगी तभी बाहर से आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता होगी।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story