उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग: फाइनल में पहुंची यूपीसीएल और सीएमओ किंग्स

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग: फाइनल में पहुंची यूपीसीएल और सीएमओ किंग्स


देहरादून, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दो मुकाबले खेले गये। पहले मुकाबले में गैर संचारी रोग-आज से थोड़ा कम, तेल चीनी और नमक थीम पर खेल रहे यूपीसीएल ने क्षय उन्मूलन-टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर मैच खेल रहे आयकर विभाग को 50 रन से हरा दिया।

यूपीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए। आयकर विभाग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 141 रन पर ही ढेर हो गई। जिससे यूपीसीएल ने 50 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। यूपीसीएल की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर चार ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि डॉ. तृप्ति बहुगुणा, स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा कि यह मैच गैर संचारी रोग थीम पर खेला गया। उन्होंने बताया गैर संचारी रोग वे बीमारियां हैं,जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती,लेकिन ये स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती हैं।

वहीं सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में शिशु स्वास्थ्य-ओ.आर.एस.का घोल पिलाओ,डायरिया को दूर भगाओ थीम पर खेल रहे सी.एम.ओ. किंग्स 11 ने संपूर्ण टीकाकरण-समझदारी दिखाएं, बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं थीम पर खेल रहे एन.एच.एम. वॉरियर्स को 05 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एन.एच.एम. वॉरियर्स ने बीस ओवर में महज 121 रन बनाए। जिसके जवाब में सी.एम.ओ. किंग्स 11 ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 05 विकेट से मैच अपने नाम किया। उनकी टीम की ओर से अभिमन्यु सिंह मैन ऑफ द मैच बने। इसी के साथ सी.एम.ओ. किंग्स 11 ने फाइनल में प्रवेश किया।

उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गैर संचारी रोग-आज से थोड़ा कम,तेल चीनी और नमक थीम पर खेल रहे यूपीसीएल और शिशु स्वास्थ्य-ओ.आर.एस. का घोल पिलाओ,डायरिया को दूर भगाओ थीम पर सी.एम.ओ.किंग्स 11 के बीच रविवार को 11 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण यूट्यूब चैनल सेट स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story