विकास पथ पर अग्रसर यूपीसीएल : दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए संकल्पित

WhatsApp Channel Join Now
विकास पथ पर अग्रसर यूपीसीएल : दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए संकल्पित


देहरादून, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरा प्रदेश विकास की दीपावली मना रहा है। इसके तहत ऊर्जा वितरण क्षेत्र में प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल के दूरगामी दृष्टि से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को उत्तम एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर राज्य के विकास में अहम योगदान दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि यूपीसीएल विगत वर्षों में विकास एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर है। विभाग ने गत वर्षों से हिमालयी राज्यों में उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा रेटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और एटी एण्ड सी हानियां को लगातार कम करते हुए 14.85 प्रतिशत पर लाया है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। वर्तमान में यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न कार्ययोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिनमें देहरादून शहर के मुख्य मार्गों की उपरिगामी लाईनों के भूमिगति करण के कार्य, प्रदेश भर में लगभग 15.87 लाख स्मार्ट मीटर की स्थापना, वोल्टेज एवं पावर फैक्टर के गुणवत्ता में सुधार के लिए उप संस्थानों पर कैपिसिटर बैंक की स्थापना, डिजिटलीकरण एवं ऑटोमेशन को बढ़ावा देने के लिए ईआरपी, स्काडा तथा आरटी-डीएएस प्रणाली की स्थापना के कार्य किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यूपीसीएल ने भारत नेट योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता अर्जित करने के साथ देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। आरडीएसएस योजना के तहत लॉस रिडक्सन के कार्यों में भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत प्राक्कलन पास कराकर अनुकरणीय सफलता प्राप्त की है। उपभोक्ताओं की सेवाओ की बेहतरी के लिये प्रदेश भर में उपभोक्ता सेवा शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।

प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिए कि आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्रीय दलों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बहाली तथा हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के साथ ओवर लोडिंग तथा बिजली सम्बन्धी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये, उसके लिये उप संस्थानों, सभी ट्रांसफार्मर की मॉनिटिरिंग तथा लाइनों में लगे इन्सुलेटर की स्थिति का निरीक्षण नित्य प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही दीपावली पर्व के दौरान सम्बन्धित उप खण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता अपने-अपने उप संस्थानों, क्षेत्र में उनकी उपलब्धता, उपस्थिति सुनिश्चित रखते हुए किसी भी परिस्थिति में शीघ्रता से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए भी प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल ने निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story