सैनिक कल्याण मंत्री के आवास का घेराव, उपनल कर्मियों ने बुलंद की आवाज
देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। आवाज दो हम एक हैं... नारे के साथ उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों ने शुक्रवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के न्यू कैंट रोड स्थित आवास का घेराव किया। साथ ही अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। उपनल कर्मचारी समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
पैदल मार्च निकालने के लिए सैकड़ों उपनल कर्मी परेड ग्राउंड के बाहर एकत्रित हुए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास को घेरने से पहले ही पुलिस बल ने सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर उपनल कर्मियों को रोक दिया। इससे आक्रोशित उपनल कर्मचारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। वहीं उपनल कर्मचारी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के विरुद्ध नारा लगा रहे थे।
लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
उपनल कर्मचारी अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि हमारी एसएलपी वापस ली जाए, हम जिन पदों पर लगे हैं उन्हें अधिसंख्य घोषित किया जाए, अकस्मात मृत्यु पर नौकरी और मुआवजा दिया जाए, रुका मानदेय मिले समेत अनेक मांगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो कर्मचारी लोकसभा चुनाव बहिष्कार को बाध्य होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।