दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के लिए मौके पर पहुंचकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
दोनों पक्षों को संतुष्ट करने के लिए मौके पर पहुंचकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम


औरैया, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शनिवार को थाना कुदरकोट में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की ​फरियाद सुनी। समाधान दिवस में मुख्य रूप से भूमि विवाद एवं अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।

जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का इंचार्ज, लेखपाल एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण सभी पक्षों की उपस्थिति में किया जाए, जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हों और समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस टीम को आपसी समन्वय के साथ मौके पर जाकर जांच करने और शिकायतकर्ताओं को निस्तारण की जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन कुदरकोट थाना भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार बिधूना शर्मनानन्द, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल, पुलिसकर्मी एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story