रक्षा मंत्री 19 को सीमा क्षेत्र के बीआरओ के जवानों से मिलकर करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण

रक्षा मंत्री 19 को सीमा क्षेत्र के बीआरओ के जवानों से मिलकर करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
रक्षा मंत्री 19 को सीमा क्षेत्र के बीआरओ के जवानों से मिलकर करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण


गोपेश्वर, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 जनवरी को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल ढाक में चिकित्सा सुविधा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति के साथ ही यातायात और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम सुनिश्चित किए जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, बीआरके वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story