खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, युवक की मौत
देहरादून, 20 अगस्त (हि.स.)। टिहरी जनपद के घनसाली थाना क्षेत्रांतर्गत जखमियाली में तिलवाड़ा रोड पर मंगलवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इससे ट्रैक्टर सवार एक युवक की माैत हाे गई। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था।
एसडीआरएफ घनसाली पोस्ट के उप निरीक्षक विजेंद्र कुड़ियाल ने बताया कि देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि तिलवाड़ा रोड पर एक ट्रैक्टर खाई में गिर गया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई। एसडीआरएफ टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई। वाहन पर एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत कर मृतक को खाई से बाहर निकाला और आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान आदेश सिंह (28), निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।