उत्तराखंड : 200 मीटर गहरे खाई में गिरा अनियंत्रित पिकअप, चालक की मौत

उत्तराखंड : 200 मीटर गहरे खाई में गिरा अनियंत्रित पिकअप, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : 200 मीटर गहरे खाई में गिरा अनियंत्रित पिकअप, चालक की मौत


देहरादून, 19 मई (हि.स.)। बागेश्वर जनपद के तोली बगर मार्ग पर रविवार को एक अनियंत्रित पिकअप 200 मीटर गहरे खाई में जा गिरा और चालक की मौत हो गई।

दरअसल, पिकअप वाहन कपकोट से ग्राम तोली की ओर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर पिकअप वाहन तक पहुंच बनाई। पिकअप चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

गनीमत था कि पिकअप वाहन पर अन्य कोई व्यक्ति नहीं सवार था। एसडीआरएफ टीम ने मृत चालक के शव को खाई से बाहर निकालकर पुलिस के सुपर्द किया। एसडीआरएफ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम भास्कर सिंह (26) पुत्र खिलाफ सिंह निवासी ग्राम तोली जिला बागेश्वर है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story