पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, ट्रांसजेंडर समेत दो की मौत
देहरादून, 05 मई (हि.स.)। नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलआईसी मंडी के पास रविवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार ट्रांसजेंडर समेत दो की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह एलआईसी मंडी के पास कार हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार युवकों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक युवक की शिनाख्त हो गयी है, जिसका नाम गौरव (22) पुत्र संजय कुमार निवासी बड़ोवाला देहरादून है जबकि दूसरा मृतक ट्रांसजेंडर था। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।