उमा भारती ने भगवान श्री रघुनाथ मन्दिर में की पूजा

उमा भारती ने भगवान श्री रघुनाथ मन्दिर में की पूजा
WhatsApp Channel Join Now
उमा भारती ने भगवान श्री रघुनाथ मन्दिर में की पूजा


नई टिहरी, 11 मार्च (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को भगवान श्री रघुनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन किया। वे निजी यात्रा पर देवप्रयाग आयी हैं। उमा भारती यहां पांच दिवसीय प्रवास में पावन गंगा से जुड़े विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करेंगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती निजी यात्रा पर बीती देर शाम को देवप्रयाग तीर्थ पहुंचीं। उमा भारती यहां विश्व शांति व कल्याण के लिए वह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करेंगी। सोमवार को भगवान श्री रघुनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन से उन्होंने इसकी शुरुआत की। इसके बाद भागीरथी अलकनंदा संगम स्थल पर पुरोहितों के साथ मां गंगा का पूजन करने के बाद उन्होंने गंगा यज्ञ की शुरुआत की। इसके बाद वह केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर पहुंची, जहां कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी, निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम, प्रो. चंद्रकला आर कोंडी सहित प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने स्वस्ति वाचन से उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने परिसर और यहां के पठन-पाठन की जानकारी भी ली। पांच दिवसीय प्रवास में उमा भारती हर शाम गंगा आरती भी करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story