युकेपीएससी : सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद हेतु कंप्यूटर ज्ञान व  टंकण परीक्षा 17 से 21 फरवरी तक

WhatsApp Channel Join Now
युकेपीएससी : सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद हेतु कंप्यूटर ज्ञान व  टंकण परीक्षा 17 से 21 फरवरी तक


हरिद्वार, 15 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में हुई अन्वेषक कम संगणक तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद हेतु लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई हैं। सफल हुए अभ्यर्थी हिंदी टाइपिंग की परीक्षा के साथ कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पत्र के हवाले से नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा में सफल हुए 231 अभ्यर्थियों की पद अनुसार सूची जारी की गई है। इन अभ्यर्थियों की कंप्यूटर ज्ञान तथा हिंदी टंकण परीक्षा 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भवन की ज्ञानोदय लैब परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भवन के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी तथा अनुचित साधन प्रयोग करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story