ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया
- विभाग की भुगतान और बिलिंग प्रोसेस भी डिजिटल की जाएगी
- राशन विक्रेताओं का 3 माह का लाभांश अगले तीन दिन में होगा जारी
देहरादून, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया अगले साल से ऑनलाइन हो जाएगी। इसके साथ ही राशन विक्रेताओं के भुगतान और उनकी बिलिंग की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जाएगा। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में मंगलवार को यह निर्देश दिए।
सचिवालय के एफआरडीसी सभागार में मंगलवार काे आयोजित बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की विसंगति को दूर करने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस साल मई माह तक का लाभांश सभी जनपदों में राशन वितरण कर्ताओं को दिया जा चुका है और अगले 3 महीने का लाभांश भी 2 से 3 दिन में उन्हें भेज दिया जाएगा। इस साल अब तक केंद्र सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष 98% धान की खरीद हो चुकी है। लक्ष्य को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा है जिससे कि प्रदेश के अन्य धान किसानों की फसल भी एमआरपी पर खरीदी जा सके।
मंत्री ने बैठक में कहा कि नए राशन कार्ड बनाते समय सिर्फ इस चीज को आधार ना बनाया जाए कि किसका आवेदन कितना पुराना है। बल्कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि सबसे ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड पहले मिले। इस प्रक्रिया में उन्होंने विकलांग, तलाकशुदा, परित्यकता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।
बैठक में खाद्य सचिव एल फैनई, खाद्य आयुक्त रणवीर चौहान, अपर आयुक्त पीएस पांगती, राशन डीलर एसोसिएशंस के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधार बृजवासी समेत अन्य अधिकारी व राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

