बस कंडक्टर रणवीर की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

बस कंडक्टर रणवीर की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
WhatsApp Channel Join Now
बस कंडक्टर रणवीर की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग


बस कंडक्टर रणवीर की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग


देहरादून, 06 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी रेणुका से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ऋषिकेश के रणवीर सिंह रावत की जेल में हुई मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान ने कहा कि रणवीर सिंह रावत विश्वनाथ बस सेवा में परिचालक था। उसकी पूर्व में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता नहीं रही है। ऐसे में आम इंसान के साथ पुलिस का इस प्रकार का बर्ताव कई प्रश्न चिह्न खड़े करता है। इस संदर्भ में एसएसपी से बात की थी और उन्हें आरोपितों को निलंबित करने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बिना वर्दी के तथा बिना गिरफ्तारी वारंट के कानून का उल्लंघन करने वाले आरोपित पुलिस सिपाही सचिन सैनी तथा रूपेश कुमार पर तत्काल मुकदमा दर्ज हो तथा घटना की सीबीआई जांच हो।

उक्रांद के नेता पंकज व्यास ने कहा कि 25 जून को मौत तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट तीन जुलाई को आती है। यह विषय भी संदेहास्पद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story