युवा दिवस पर रील बनाएं, विवेकानंद के विचारों को जीवंत करें और जीतें इनाम

WhatsApp Channel Join Now
युवा दिवस पर रील बनाएं, विवेकानंद के विचारों को जीवंत करें और जीतें इनाम


देहरादून, 07 जनवरी (हि.स.)। युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को युवा रील प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 15 से 29 वर्ष के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर 60 से 90 सेकंड की इंस्टाग्राम रील बनाकर हिस्सा ले सकते हैं। विजेताओं की घोषणा 10 जनवरी को की जाएगी और सम्मान 12 जनवरी को युवा दिवस समारोह में किया जाएगा।

बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने 12 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए इस साल यह नई पहल की गई है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की विविध संस्कृति भी प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर युवा मंगल दल और महिला मंगल दलों को भी विशेष इनाम राशि प्रदान की जाएगी।

विभाग की ओर से जारी लिंक पर रील अपलोड की जाएगी, जिसमें हैशटैग #NationalYouthDay2026 और टैग @rekhaaryaoffice, @officialukprd, @uksportsdept करना अनिवार्य है। एक कमेटी इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को चयनित करेगी। चयनित तीन विजेताओं को क्रमशः 11,000, 7,000 और 5,000 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story