विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव' और  'माघ मेले' की तैयारियां शुरू

WhatsApp Channel Join Now
विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव' और  'माघ मेले' की तैयारियां शुरू


उत्तरकाशी, 12 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आगामी 14 जनवरी से निम में आयोजित होने वाले 'विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव' और पौराणिक 'माघ मेले' की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव जनपद के शीतकालीन पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि होम-स्टे संचालकों और साहसिक पर्यटन से जुड़े युवाओं को इस आयोजन में प्रमुखता से शामिल किया जाए, ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

जिलाधिकारी ने माघ मेले की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को मेले के दौरान प्रभावी यातायात प्लान लागू करने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र और घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने की हिदायत दी तथा जल संस्थान और विद्युत विभाग को मेले के दौरान निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र, एडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, सीओ जनक पंवार, डीटीडीओ केके जोशी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मोनिका भंडारी ,जिला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूटा, चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पूरी, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story