आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय का किया घेराव

WhatsApp Channel Join Now
आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय का किया घेराव


पौड़ी गढ़वाल, 17 जनवरी (हि.स.)। नागदेव पौड़ी रेंज के बाड़ा, गजल्ड सहित आसपास के गांवों में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने व प्राइवेट शूटर तैनात करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को डीएफओ कार्यालय में धरना देकर घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द ही प्रभावित गांवों में प्राइवेट शूटर तैनात करते हुए गुलदार को मारने की मांग उठाई।

शनिवार को डीएफओ कार्यालय में धरना देते हुए ग्राम चवथ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शंकर नौटियाल ने कहा कि बीते गुरुवार को गुलदार ने बाड़ा में एक नेपाली मूल के व्यक्ति को निवाला बना दिया था। जिसके बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बताया कि गुलदार लगातार आसपास के गांवों में दिखाई दे रहा है। बीते शुक्रवार को गजल्ड गांव में गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली लेकिन वन विभाग ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। कहा कि घटना के दो दिन बीतने के बाद भी वन विभाग गुलदार को पकड़ने या ढेर करने में कामयाब नहीं हो पा रहा है।

जिससे ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर है। आरोप लगाया कि वन विभाग ग्रामीणों की उपेक्षा कर रहा है। जिससे ग्रामीण अपने जरूरी काम भी नहीं निपटा पा रहे है। उन्होंने गुलदार को ढेर करने के लिए प्राइवेट शूटर तैनात करने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि जल्द प्राइवेट शूटर तैनात नहीं होने पर सोमवार से उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने में विनोद दनोशी, अनिल भटट, मुकेश रावत, कमलेश नौटियाल, गौरव बहुगुणा आदि शामिल थे। वहीं, डीएफओ गढ़वाल महातिम यादव ने कहा कि गुलदार प्रभावित गांवों में लगातार गश्त की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए है। अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को मारने के लिए विभागीय शूटर भी तैनात किए गए है। इधर ग्रामीणों के आक्रोश के बाद शिकारी जॉय हुकिल व राकेश चंद्र बड़थ्वाल को तैनात करने के आदेश जारी कर दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story