विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया गया प्रशिक्षण

विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया गया प्रशिक्षण


काशीपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। संकुल, काशीपुर में सोमवार को तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति काे प्रशिक्षण दिया गया।

एसएमसी में अध्यक्ष,सदस्य को लेकर आज स्कूलों के प्रधानाचार्य को प्रशिक्षण बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास में शिक्षकों के साथ माता-पिता की भूमिका भी अहम होती है।

इसमें बताया गया कि शिक्षा सामाजिक न्याय और समानता प्राप्त करने का एक मात्र और सबसे प्रभावी साधन है। समता मूलक और समावेशी शिक्षा न सिर्फ स्वयं में एक आवश्यक लक्ष्य है बल्कि क्षमतामूलक और समावेशी समाज निर्माण के लिए भी अनिवार्य कम है। इसमें प्रत्येक नागरिक को अपने संजोने, विकास करने और राष्ट्रहित में योगदान करने के लिए अवसर उपलब्ध हो। स्कूली शिक्षा में पहुंचे, सहभागिता और अधिगम परिणामों में सामाजिक श्रेणी के अंतरालों को दूर करना सभी शिक्षा क्षेत्र के विकास कार्यक्रमों का मुख्य लक्ष्य होगा।

सुरेश सिंह प्रभारी सीआरसी समन्वयक काशीपुर नगर क्षेत्र ने बताया गया कि 37 विद्यालयों के अध्यक्ष,सदस्य और प्रधानाचार्य को तीन-तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि हम लगभग 6 बार में कंप्लीट करेंगे। अनिल कुमार शर्मा और सुरेश सिंह के प्रशिक्षण के दौरान अध्यक्ष सदस्य और प्रधानाचार्य को बच्चों के समग्र विकास के बारे में पूर्ण जानकारी दें।

रामेंद्र कुमार ओझा प्रधानाचार्य राजकीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रयासरत हम एसएमसी सभी अध्यक्षों, सदस्यों और प्रधानाचार्य को प्रशिक्षण में व्यक्तिगत बुलाकर प्रशिक्षण देने का प्रयास कर रहे हैं।हिन्दुस्थान समाचार/हरदीप शर्मा/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story