वायरल वीडियो के बाद दारोगा लाइन हाजिर

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पैसे लेते हुए वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की लण्ढौरा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन रोशनाबाद भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अन्य स्टाफ के साथ टैंकरों से तेल निकालने वालों से रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने इसे अनुशासनहीनता और विभाग की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए कार्रवाई की।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story