बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादी हिंसा के विरोध में विहिप–बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादी हिंसा के विरोध में विहिप–बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन


हरिद्वार, 24 दिसंबर (हि.स.)।बांग्लादेश में निरंतर बढ़ रही इस्लामी जिहादी गतिविधियों एवं हिंदू समाज पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक धरना-प्रदर्शन एवं आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन चंद्राचार्य चौक से पुराने रानीपुर मोड़ तक निकाला गया, जहां बांग्लादेश का पुतला दहन कर हिंदू प्रताड़ना के प्रति रोष प्रकट किया गया।

इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर ने बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर की गई नृशंस हत्या की चर्चा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध चल रहा यह नंगा नाच सुनियोजित जिहादी आतंक का परिणाम है। प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता इन अपराधियों को संरक्षण दे रही है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल इस अमानवीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक है। बांग्लादेश सरकार को तुरंत दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर अल्पसंख्यकों के लिए भय-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना चाहिए।

विहिप जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने कहा कि दीपू दास की निर्मम हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि मानवता की हत्या है। यदि अब भी विश्व समुदाय मौन रहा तो यह हिंसा और अधिक भयावह रूप लेगी। बजरंग दल संयोजक अमित मुल्तानिया ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे इन अत्याचारों के विरुद्ध बजरंग दल हर स्तर पर संघर्ष करेगा। हम भारत सरकार से भी मांग करते हैं कि बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

प्रदर्शन में विभाग मंत्री भूपेंद्र सैनी, विहिप जिला सहमंत्री दीपक तालियान, प्रजीत सनातनी सहित विहिप-बजरंग दल के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story