साहिबजादों के बलिदान को याद कर मनाया वीर बाल दिवस
Dec 26, 2025, 14:51 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरिद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार के गोविंद घाट पर सिख समाज ने वीर बाल दिवस के अवसर पर बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने साहिबजादों के बलिदान को याद किया।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि साहिबजादों ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। साहस और बलिदान को याद करना और युवाओं को इसके बारे में शिक्षित करना है।
कार्यक्रम में पार्षद परमिंदर सिंह गिल सरदार हरमोहन बबली एडवोकेट राजकुमार गौरव वर्मा, हर्षित त्रिपाठी महामंत्री मध्य हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

