भटवाडी़ में ट्रेक्टर दुर्घटना, दो लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
भटवाडी़ में ट्रेक्टर दुर्घटना, दो लोग घायल


उत्तरकाशी, 15 जनवरी (हि.स.)। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी चढेथी के बीच एक ट्रेक्टर पानी की टंकी के साथ अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। जिसमें दो लोग घाय हो गये।

घटना की सूचना पर पुलिस चौकी भटवाड़ी ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस में एक हालात गंभीर बताई जा रही जिससे जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है।

घटना गुरुवार दोपहर बाद की है भटवाडी़ के चढेथी सुलभ शौचालय के पास एक ट्रेक्टर खाईं में जा गिरा जिसमें दो लोग सवार थे । पुलिस और एसडीआर एफ के द्वारा रेस्क्यू कर जिसमें से एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।

गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र सिंह जेसीबी ऑपरेटर लखनऊ निवासी उम्र 45, मनदीप घायल हो गया है। वहीं पुलिस कोतवाली निरीक्षक मनेरी प्रदीप तौमर ने बताया कि भटवाडी़ में ट्रेक्टर दुर्घटना हो गया जिसमें सवार दो लोग घाय हुए हैं घायलों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story