उत्तरकाशी: ज्ञानसू में पेड़ गिरने से तीन घायल
Dec 29, 2025, 19:39 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
उत्तरकाशी, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी जनपद के ज्ञानसू के मैणा गाड़ तोक समीप साेमवार शाम काे पानी की टंकी के पास अचानक एक सूखा पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायलों में कलावती जोशी (52), रमा डोभाल (67) और संयम थपलियाल (26) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

