एसआईटी पूछताछ के लिए अभिनेत्री उर्मिला सनावर पहुंचीं हरिद्वार

WhatsApp Channel Join Now
एसआईटी पूछताछ के लिए अभिनेत्री उर्मिला सनावर पहुंचीं हरिद्वार


हरिद्वार, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक सुरेश राठौर व अभिनेत्री उर्मिला सनावर की बहुचर्चित वायरल ऑडियो प्रकरण मामले में पुलिस से अब तक भाग रही उर्मिला सनावर गुरुवार को हरिद्वार पहुंच गई हैं। यहां एसओजी कार्यालय में एसआईटी उनसे पूछताछ करेगी।

हरिद्वार के अलग-अलग थानों में दर्ज कई मुकदमों में नोटिस दिए जाने और फिर अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर गुरुवार को हरिद्वार पहुंचीं।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के संदर्भ में सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर के बीच हुई विवादित बातचीत से जुड़े ऑडियो क्लिप वायरल होने पर दोनों के खिलाफ देहरादून व हरिद्वार के अलग अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। इस प्रकरण से पूर्व भी उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार में पहले से तीन मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें रानीपुर कोतवाली में सुरेश राठौर की बेटी की ओर से दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग के मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। कानूनी शिकंजा कसने के बाद सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर फरार चल रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story