यूओयू का 10वां दीक्षांत समारोह, 18,129 विद्यार्थियों को उपाधि
हल्द्वानी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने की।इस अवसर पर राज्यपाल ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए। वहीं विश्वविद्यालय से अध्ययनरत 18,129 शिक्षार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान की गईं।
इसके साथ ही 6 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का विमोचन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय की हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया, जिससे हिंदी भाषी विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से और अधिक सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज जिन 18,129 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां, स्वर्ण पदक और पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गई हैं, वे भविष्य में न केवल प्रदेश बल्कि देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाएंगे।राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय से निकलकर विद्यार्थी अब जीवन में नई ऊंचाइयों को छुएंगे और समाज के निर्माण में सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

