परसुंडाखाल में आज से रहेगी मकरैंण मेले की धूम
पौड़ी गढ़वाल, 11 जनवरी (हि.स.)।परसुंडाखाल में सोमवार से तीन दिवसीय मकरैंण मेला शुरू होगा। समिति ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रतियोगिता, मैराथन, रस्सा-कस्सी सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। लोक गायिका संगीता ढौंडियाल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी।
मकरैण मेला समिति ट्रस्ट पैडुलस्यूं की ओर से जनता इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में तीन दिवसीय मकरैण मेला आयोजित होगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर समिति तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी है। समिति अध्यक्ष कुलदीप रावत व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने बताया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति के पुरोधा स्व. जीत सिंह नेगी स्मृति में पैडुलस्यूं गितेर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सामने लाना व निखारना समिति का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि दो वर्गों में होने वाली प्रतियोगिता में पहला 18 वर्ष आयु वर्ग और दूसरा ओपन वर्ग है। जिसमें गढ़वाली सोलो गीतों की प्रस्तुतियां प्रतिभागी देंगे। मेले के पहले दिन सोमवार को स्कूली बच्चों की संस्कृतिक प्रस्तुतियां, बालक-बालिका वर्ग में मैराथन, महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता व सूचना विभाग की सांस्कृतिक टीम की प्रस्तुति होगी। बताया कि 13 जनवरी को महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पैडुलस्यूं गितेर प्रतियोगिता का फाइनल व संस्कृति विभाग पौड़ी की टीम की प्रस्तुति देंगी। मेले के समापन पर 14 जनवरी को मकरैण पर्व पर लोक गायिका संगीता ढौंडियाल, लोक गायक राकेश मंद्रवाल की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मेले में लक्की ड्रा का आयोजन किया जाएगा।
मेले के समापन में पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। पुरस्कार वितरण के साथ मेला संपंन होगा। बताया कि समिति मेले में पैडुलस्यूं क्षेत्र के विद्यालयों के बोर्ड परीक्षार्थियों को सम्मानित करेगी। समिति अध्यक्ष कुलदीप रावत ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र के जिन विद्यालयों के बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। उन सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

