आईजी कार्यालय के पीछे दिनदहाड़े चोरी, बुजुर्ग महिला के घर से गहनों से भरा बक्सा लेकर फरार हुआ चोर

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 15 जनवरी (हि.स.)। आईजी कार्यालय से महज 50 मीटर पीछे दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वार्ड संख्या-11 बद्रीपुरा निवासी बुजुर्ग महिला दया नेगी के घर से एक अज्ञात चोर गहनों, नकदी और जरूरी कागजात से भरा बक्सा चोरी कर फरार हो गया। चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर बक्सा उठाकर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति दया नेगी के घर पहुंचा और मकान देखने की बात कही। उसने खुद को अल्मोड़ा का निवासी बताते हुए कहा कि उसकी बहन कुसुमखेड़ा में रहती है। बुजुर्ग महिला ने उसे घर का प्रथम तल दिखाया, जबकि वह स्वयं ऊपर वाले फ्लोर में रहती हैं। इसी दौरान आरोपित ने महिला से कहा कि वह अपनी पत्नी, बच्चों और घर का सामान लेकर वापस आ रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही दया नेगी कुछ देर के लिए पड़ोसियों से बात करने बाहर निकलीं, आरोपित दो मंजिला मकान में घुस गया और साड़ी, मंगलसूत्र, पायल, नकदी व घर के जरूरी कागजात से भरा बक्सा उठाकर फरार हो गया। चोरी का पता चलते ही महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना वार्ड-11 के पार्षद रवि जोशी ने फोन के माध्यम से एसएसपी मंजुनाथ टीसी को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल विजय मेहता और एसएसआई रोहतास सागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें आरोपित स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी। दिनदहाड़े और पुलिस कार्यालय के पास हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story