बड़कोट भालू के हमले में महिला घायल , ग्रामीणों में दहशत
Jan 13, 2026, 10:11 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
उत्तरकाशी, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में भालू के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार तड़के सुबह अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के नोनीयाली नामे तोक में बड़कोट गांव निवासी अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह को भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
उधर रवांई रेंज अपर वन प्रभाग बडकोट के एसडीओ साधु लाल ने बताया की घायल महिला अमरा देवी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर के किया गया है। वहीं भालू के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

