पौड़ी गढ़वाल: तहसील दिवस का रोस्टर जारी

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 04 जनवरी (हि.स.)।

जनपद पौड़ी में जनता की समस्याओं को शीघ्र और नियमित रूप से हल करने के लिए तहसील दिवस का तहसीलवार रोस्टर जारी कर दिया गया है। इस साल प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि 6 जनवरी को चाकीसैंण, 20 जनवरी को थलीसैंण, 3 फरवरी को श्रीनगर, 17 फरवरी को सतपुली और 17 मार्च को यमकेश्वर में तहसील दिवस होंगे। इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर तक अन्य तहसीलों में भी निर्धारित तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तहसील दिवस के दौरान नागरिक अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रख सकेंगे और उन्हें समाधान दिलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story