ऑपरेशन स्माइल : दिल्ली की 10 वर्षीय बालिका को एएचटीयू ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। राज्य पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत शनिवार को एक 10 वर्षीय बालिका का सफल रेस्क्यू किया गया। विदित हो कि पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक-बालिकाओं तथा महिला-पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान शुरू किया गया है।
उक्त अभियान के अंतर्गत हर की पौड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा एक 10 वर्ष की मासूम बालिका को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया।
पूछताछ में बालिका ने अपना नाम राधिका, आयु 10 वर्ष, निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली बताया। बालिका कुछ दिन पूर्व बिना बताए रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गई थी। उसे रोड़ी बेलवाला पार्किंग क्षेत्र के समीप भीषण सर्दी में ठिठुरते हुए, आने-जाने वाले यात्रियों से भोजन एवं पैसे मांगते हुए पाया गया।
बालिका को चिकित्सीय जांच के पश्चात बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक काउंसलिंग के उपरांत खुला आश्रय गृह, ज्वालापुर में संरक्षण प्रदान किया गया।ऑपरेशन स्माइल टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्य आरक्षी बीना गोदियाल द्वारा बालिका के परिजनों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

