नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होगा सुंदरकांड का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होगा सुंदरकांड का आयोजन


-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य सुंदरकांड का आयोजन

हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष की पूर्वसंध्या पर निरंजनी अखाड़े के तत्वावधान में संकट मोचन हनुमान मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना और संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि नववर्ष पर अपनी संस्कृति के विपरीत लोग अनेक प्रकार के उपक्रम करते हैं। ऐसे लोगों को संदेश देने के लिए अंग्रेजी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुन्दर कांड का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कलयुग में हनुमान जी की आराधना से सभी कष्टों का निवारण होता है। मंदिर प्रबंधन ने धर्मप्रेमी जनता और सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भव्य सुंदरकांड के साक्षी बनें और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story