हरिद्वार में मदरसे से लापता हुए चार छात्र

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में मदरसे से लापता हुए चार छात्र


हरिद्वार में मदरसे से लापता हुए चार छात्र


हरिद्वार, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार में

पथरी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के मदरसे में पढ़ने वाले चार छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए हैं। एक ही मदरसे से चार छात्रों के गायब होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मदरसे के इमाम की सूचना के बाद पथरी थाना पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

अलावलपुर के इस मदरसे में सैकड़ों बच्चे तालीम लेते हैं। मदरसे में हाफिज की पढ़ाई कर रहे चार छात्र अचानक लापता हो गए। तीन छात्र हरिद्वार के रहने वाले हैं, जबकि एक छात्र गुजरात का निवासी है।हरिद्वार के तीनों छात्रों में दो पथरी और एक बहादराबाद का है। तीनों के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं। छात्रों के लापता होने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। शुरू में मदरसा प्रशासन ने अपने स्तर पर छात्रों को तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई.

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मदरसे में चारों छात्र हाफिज का कोर्स कर रहे थे। इनमें 13 साल का शेख मोहम्मद समीर डेढ माह पहले गुजरात के गांधीनगर से आया था। वहीं एक छात्र अदनान (16 वर्ष)बहादराबाद के भारापुर भौंरी गांव का है कि जबकि दो छात्र बिलाल और आदिश दोनों(15 वर्ष) अलावलपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दो छात्र पथरी से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित एथल रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए हैं, जहां उनको ट्रेन पकड़ते हुए देखा गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो छात्रों की तलाश कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story