आवारा पशुओं से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
आवारा पशुओं से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश


देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों से आवारा कुत्तों और गोवंश के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने आवारा पशुओं से संबंधित न्यायालय के निर्देशों की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को क्षेत्रवार नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा कुत्तों और गोवंश के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली और कहा कि क्रिटिकल स्थानों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए कांजीहाउस तैयार करने और उनके संचालन के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास आवारा पशुओं एवं गोवंश के संबंध में स्थानीय निकायों के सहयोग से प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।मुख्य सचिव ने आम जनता को आवारा पशुओं को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया। साथ ही पशुओं को पालने वालों के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ विषय पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के निर्देश दिए।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story