एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें: अजय भट्ट
नैनीताल, 16 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पटवाडांगर क्षेत्र में प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में एडीबी से वित्तपोषित नैनीताल शहर के रूसी गांव में 96.15 करोड़ रुपये से एसटीपी का निर्माण किया जा रहा था। इसमें से 33 करोड़ रुपये का कार्य पूर्ण हो चुका था। लेकिन अगस्त 2023 में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन हो गया था, जिससे कार्य बाधित हुआ। इस कारण एसटीपी के वैकल्पिक निर्माण के लिए जैव प्रौद्योगिकी परिषद परिसर पटवाडांगर में लगभग एक अरब रुपये से एसटीपी का निर्माण प्रस्तावित है।
परियोजना की चिन्हित भूमि की अनापत्ति अभी प्राप्त नहीं हुई है। शासन के निर्देशों के क्रम में गठित समिति की ओर से संयुक्त स्थलीय निरीक्षण के बाद भूमि आवंटन संबंधी संस्तुति आख्या जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेज दी गई है।
उन्होंने बताया गया कि यह परियोजना एडीबी के ऋण के अंतर्गत संचालित है, जिसकी अवधि वर्ष 2028 तक है। भूगर्भीय सर्वेक्षण के लिए आईआईटी रुड़की के साथ 30 लाख रुपये का अनुबंध भी किया जा चुका है।
सांसद ने कहा कि उन्होंने इस विषय में प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर योजना की समयबद्ध पूर्णता की आवश्यकता से अवगत कराया है। उन्होंने संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य में तेजी लाने और तय समय में परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

