संयुक्त कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण


नैनीताल, 23 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी का मंगलवार को शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन के प्रति निष्ठा और कर्मचारियों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया।

आज नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजुल सनवाल, महामंत्री रमेश पंत, शीला साह, मो आशिफ, सचिव अमर साह एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने महासंघ के आगामी कार्यक्रमों एवं कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार भी रखे।

शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे और कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story