स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत: डा. ममता
हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार इकाई द्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां, स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख डॉ. ममता सिंह, संस्थान की प्राचार्य डॉ. तृप्ति अग्रवाल, उमराव, मेघा शर्मा एवं जिला प्रमुख राहुल सिंह उपस्थित रहे।
विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. ममता सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों एवं युवाओं के लिए दिए गए संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहाकि जिंदगी में एकाग्रता भी आवश्यक है, उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा दिखाते हैं।
डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अनुशासन एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि अनुशासन ही विद्यार्थी जीवन की सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रमुख राहुल सिंह ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, प्रांत सह मंत्री विशाल भारद्वाज, प्रांत जिज्ञासा प्रमुख डॉ राजीव, विभाग छात्रा प्रमुख ईशा, तुषार पाल, यश प्रजापति, ललित कुमार, सूर्य प्रताप राणा जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

