शांतिकुंज शताब्दी समारोह : सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे हरिद्वार

WhatsApp Channel Join Now
शांतिकुंज शताब्दी समारोह : सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे हरिद्वार


हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन को देखते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल बैरागी कैंप में तैनात पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

शांतिकुंज के कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ मंगलवार शाम को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा की एवं तैयारियों को परखा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोई चूक स्वीकार्य नहीं होगी। डीजीपी ने कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए निर्धारित यातायात प्लान को सख्ती से लागू किए जाने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story