वरिष्ठ नागरिकों घर-घर जाकर पुलिस ने सुनी समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज ज्वालापुर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत अकेले निवारत वरिष्ठ नागरिकों के घर पर जाकर कुशलता जानी और उनकी समस्या सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया।

डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को साईबर अपराध व डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि किसी भी प्रकार की अनजान कॉल आने पर घबरायें नहीं। ऐसा होने पर सीधे पुलिस से सम्पर्क करें।

इसके अतिरिक्त सिनियर सिटिजनों को अपने-अपने निवासरत क्षेत्र में प्रचलित चेतक मोबाईल पर नियुक्त कर्मियों के मोबाईल नम्बरों व पुलिस कंट्रोल रुम और प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के मोबाईल नम्बर से भी अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिकों को बताया गया कि आपकी कोई भी निजी पारिवारिक, घरेलू हिंसा अथवा अपराध सम्बन्धी समस्या होने पर आप अपनी समस्या काे फोन बता सकते हैं, जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। पुलिस वरिष्ठ नागरिकों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story